पहली बार सेंसेक्स 73,800 और निफ्टी 22,350 का लेवल पर है। अंत में दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 1245 अंक ऊपर 73,745 पर और निफ्टी 355 अंक चढ़कर 22,338 पर बंद हुआ। इस तरह शेयर बाजार ने पुराने सारे रिकॉड़ ताेड़ डाले। इस तरह सेंसेक्स 1245 पर बंद हुआ, जबकि टाटा स्टील 7 प्रतिशत तक उछाल पर आ गया। स्टॉक मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को इंट्राडे में नए ऑल टाइम पर पहुंचे। पहली बार सेंसेक्स 73,800 और निफ्टी 22,350 का लेवल पर किए। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल सेक्टर में दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 195 अंक ऊपर 72,500 पर बंद हुआ था। स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव के बीच भी निवेशकों के लिए अच्छी खबर है, जो राहतभरी बात है।
देखिए शेयर बाजार में सुबह का ऐसा रहा कारोबार
शेयर मार्केट में सुबह का कारोबार भी देखने लायक रहा। उतार चढ़ाव भरे माहौल में वैश्विक बाजारों के मिले जुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले थे। हालांकि, बाद में सुबह 10.50 बजे से बाजार ने नीचे जाना शुरू कर दिया था। कारोबारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 83.06 अंक की बढ़त के साथ 73,178.28 अंक पर खुला था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 27.95 अंक के लाभ के साथ 22,226.30 अंक पर खुला था।
किस सेक्टर का क्या रहा माहौल, देखिए
शेयर बाजार में वोडाफोन आइडिया के स्टाॅक करीब 14 फीसदी से अधिक टूटे। राहत बात यह है कि बाजार बंद होने तक शेयर भाव 14.20 फीसदी यानी 2.25 रुपए टूटकर 13.60 पर था। निफ्टी पर सभी सेक्टर लाल निशान के साथ बंद हुए और 2 फीसदी से अधिक टूटने वाले सेक्टरों में ऑटो, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियलिटी और ऑयल एंड गैस शामिल है। निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प में थोड़ी तेजी देखने को मिली। इस तरह सभी सेक्टर में मिलाजुला असर दिखाई दिया।
Stock Market Crach : देखते देखते बिखरा शेयर बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बुधवार को दिन काफी खराब रहा था। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) कारोबार खत्म होते-होते धराशायी हो गए। बीएसई का सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसला, जबकि एनएसई का निफ्टी इंडेक्स करीब 250 अंक फिसलकर क्लोज हुआ। इस तरह Stock Market Crash होने के साथ ही लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के 10 शेयर बुरी तरह लुढ़के और अपने निवेशकों का तगड़ा घाटा करा दिया था।
इन मिडकैप स्टॉक्स ने भी डुबोया था पैसा
निवेशकों का पैसा डुबोने वाली अन्य मिडकैप कंपनियों में गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक भी बुधवार को बुरी तरह से टूटा और 2480.05 रुपये पर खुलने के बाद 2353 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। कारोबार के दौरान Godreh Properties Share 5.62 फीसदी फिसल गया था। अगला नाम यस बैंक का है. इसका शेयर 4.58 फीसदी की गिरावट के साथ 23.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। Canara Bank Share 3.74 फीसदी फिसलकर 550.50 रुपये पर, जबकि अरबपति गौतम अडानी की कंपनी एसीसी का शेयर (ACC Stock) 3.76 फीसदी गिरकर 2569 रुपये पर बंद हुआ था।
अडानी ग्रुप का शेयर भी लाल निशान पर बंद
Adani Group की अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी एनर्जी तक सभी 10 कंपनियों के शेयर भी बुधवार के दिन लाल निशान पर बंद हुआ था। BSE पर अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक (Adani Enterprises Share) 2.53 फीसदी गिरकर 3,218.90 रुपये क्लोज हुआ. इसके अलावा Adani Ports Share 2.52 फीसदी फिसलकर 1296 रुपये पर क्लोज हुआ।
नोट : शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें, वरना नुकसान हो सकता है। इसलिए सतर्कता आवश्यक है।