
Union Bank Interest Rates भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंकों ने भी ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने दिसंबर 2025 में अपने रिटेल लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। बैंक ने होम लोन, व्हीकल लोन और पर्सनल लोन की दरों को और आकर्षक बनाते हुए आम ग्राहकों के लिए लोन लेना आसान कर दिया है। यूनियन बैंक की यह पहल ऐसे समय में आई है, जब महंगाई और बढ़ते खर्चों के बीच लोग सस्ते लोन की तलाश में हैं। नई दरें दिसंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं।
होम लोन की ब्याज दरों में राहत
Union Bank Home Loan Rate : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्याज दरों में करीब 0.15% से 0.25% तक की कटौती की है। अब बैंक से होम लोन 8.35% वार्षिक ब्याज दर से शुरू हो रहा है। हालांकि, अंतिम ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर, लोन राशि और प्रोफाइल पर निर्भर करेगी। बेहतर क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को कम ब्याज दर का लाभ मिलेगा। होम लोन से जुड़ी पूरी जानकारी यूनियन बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है।

व्हीकल लोन अब और किफायती
Vehicle Loan Interest Rate Union Bank : कार और टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ने व्हीकल लोन की ब्याज दरों में भी कटौती की है। अब कार और दोपहिया वाहन लोन की दरें 8.65% से 8.80% के बीच शुरू हो रही हैं। इसके अलावा बैंक ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने के लिए EV लोन पर विशेष रियायती ब्याज दरें भी लागू की हैं, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना और सस्ता हो गया है।
पर्सनल लोन की दरों में भी नरमी
Union Bank Personal Loan Interest Rate यूनियन बैंक ने पर्सनल लोन की ब्याज दरों को भी युक्तिसंगत किया है। अब बैंक से पर्सनल लोन 10.40% से 11.50% की ब्याज दर पर उपलब्ध है। यह दरें नौकरीपेशा, पेंशनभोगी और अन्य पात्र ग्राहकों के लिए लागू होंगी। बेहतर सिबिल स्कोर और स्थिर आय वाले ग्राहकों को कम ब्याज दर का फायदा मिलेगा।
ब्याज दर कटौती के साथ मिल रहे अतिरिक्त फायदे
RBI Repo Rate Cut Impact : दिसंबर 2025 में यूनियन बैंक कई रिटेल लोन पर फेस्टिव या न्यू ईयर ऑफर के तहत प्रोसेसिंग फीस में भी राहत दे रहा है। कई कैटेगरी में प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ या सीमित की गई है। बैंक का कहना है कि 750 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दरों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा महिला आवेदकों को ब्याज दरों में अतिरिक्त 0.05% यानी 5 बेसिस पॉइंट की छूट दी जा रही है।
डिजिटल आवेदन से मिलेगी तेज मंजूरी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल प्रक्रिया को भी सरल बनाया है। ग्राहक बैंक के मोबाइल ऐप ‘Vyom’ के जरिए होम, व्हीकल और पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिजिटल आवेदन करने पर लोन स्वीकृति की प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज हो गई है।
लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
बैंक ने स्पष्ट किया है कि ब्याज दरें बैंक की एमसीएलआर (MCLR) या रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) से जुड़ी होती हैं, जिनमें आगे बदलाव संभव है। इसलिए लोन लेने से पहले सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। ग्राहक अपनी पात्रता और लेटेस्ट ब्याज दरों की जानकारी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
