01 9 https://jaivardhannews.com/unique-chair-sitting-on-it-leads-to-death/

Unique chair : 50 साल एक पुरानी कुर्सी पर बैठने वाले शख्स की हो जाती है मौत। ये सुनकर हर किसी की रूहकांप जाती है लेकिन यह कहानी सच है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी रुह झंझोड़ देगी। यह कहानी है एक शापित कुर्सी की है और करीब 50 साल से अधिक पुरानी है। 

Cursed chair : लेकिन इसकी कहानी आज भी डराती है। दरअसल, जब एक के बाद एक घटनाएं घटित हुईं और इसके बारे में जो तथ्य सामने आया उसने सभी चौका दिया। दरअसल, इस कुर्सी पर बैठने वाला हर व्यक्ति किसी न किसी कारण से मर जाता है। यह शापित कुर्सी थॉमस बस्बी नामक एक शख्स की सबसे पसंदीदा कुर्सी थी। एक बार उनकी इस कुर्सी पर उनके ससुर बैठ गए जिससे थॉमस बस्बी को बहुत गुस्सा आया। मिस्टर बस्बी ने क्रोध में आकर उनके ससुर की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उन्हें फांसी की सजा सुनाई। वर्ष 1702  में उत्तर यार्कशायर में थॉमस को फांसी की सजा दी गई। लेकिन फांसी पर चढ़ने से ठीक पहले थॉमस ने श्राप देते हुए कहा कि जो कोई भी इस कुर्सी पर बैठने की ज़ुर्रत करेगा उसकी मौत हो जाएगी। इस तरह से वह कुर्सी श्रापित हो गई। the death chair

ये भी पढ़ें : Amazing News : उल्लू की मौत पर पूरे शहर में शोक और गुस्सा, चौंकिए मत, Owl Real घटना

Strange Chair : जो कुर्सी पर बैठता उसकी मौत तय

Strange Chair : लोगों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और उस कुर्सी पर बैठने लगे। लेकिन जो भी उस कुर्सी पर बैठा कुछ ही दिन में उसकी मृत्यु हो गई। जब कुर्सी पर बैठने वाले 4 लोगों की मौत हुई तब लोगों को यह एहसास हुआ कि कुर्सी श्रापित हो चुकी हैं। बाद में यह कुर्सी को पब में रखी गई थी। द्वितीय विश्व युद्ध के समय कुछ सैनिक इस चेयर पर बैठे और युद्ध के दौरान सभी सैनिक मारे गए। कहा जाता है कि लगभग 63 लोगों ने उस कुर्सी पर बैठने से अपनी जान गवाई थी। frederick the great death chair

Death Chair के नाम से मशहूर

Death Chair : 1970 में भी ऐसी ही कुछ घटनाएं देखने को मिली थी जिसमें लोगों ने उस चेयर पर बैठने के बाद अपनी जान गवाई। ऐसी कईं सारी घटनााओं के बाद उस कुर्सी को इंग्लैंड के थर्कस म्यूजियम में 6 फुट की ऊंचाई पर टांगा गया। इस कुर्सी को डेथ चेयर के नाम से भी जाना जाता है। वह म्युजियम 46 साल पुराना है, उसकी स्थापना 1975 में हुई थी। इस कुर्सी को लेकर लोगों के मन में इतना ज्यादा भय है कि वह म्युजियम में जाकर दूर से भी उस कुर्सी को देखने से डरते हैं। abraham lincoln death chair