
Woman dies due to electric shock : राजसमंद जिले में देवगढ़ थाना क्षेत्र में राछेटी पंचायत के चावंड खेड़ा गांव में बुधवार दोपहर करंट आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद नीचे लटकते तारों को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोग आक्रोशित हो गए। बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही प्रारंभिक जांच में बेपरवाही को लेकर कनिष्ठ अभियंता को एपीओ कर दिया, जबकि लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया गया।

Rajsamand police : देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि चरागाह के पास 11 हजार केवी के बिजली लाइन गुजर रही थी। बकरियां चरा रही चावंड खेड़ा (राछेटी) निवासी मांगीबाई (50) पत्नी भोजाराम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चांदी बाई (45) पत्नी लादूलाल गुर्जर गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे तत्काल देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद मौके पर कई ग्रामवासी एकत्रित हो गए। जमीन पर लटकते तारों को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और अजमेर विद्युत वितरण निगम पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मौके पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में आमेट तहसीलदार पारस मीणा, लावासरदारगढ़ नायब तहसीलदार पारस सालवी, आमेट थाना प्रभारी ओमसिंह चुंडावत व देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन आक्रोशित लोग अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को ही मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।
AVVNL Rajsamand : बाद में विद्युत निगम जनावद के सहायक अभियंता अनुराग पालीवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी। सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि हादसे को लेकर मृतक के परिजनों को नियमानुसार पांच लाख तक मुआवजा राशि मिलने का आश्वासन दिया। साथ ही झुलसी महिला को भी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार सहायता राशि मिलने की बात कही। उसके बाद आक्रोशित ग्रामवासी बोले कि तार नीचे लटक रहे हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। लापरवाही बरतने वाले कार्मिक अफसरों पर कार्रवाई होगी, तभी वे मौके से शव उठाएंगे। इस पर सहायक अभियंता द्वारा हालात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम राजसमंद के अधिशासी अभियंता बीएस शर्मा द्वारा आमेट के कनिष्ठ अभियंता इमरान शेख को एपीओ करते हुए वृत्त कार्यालय राजसमंद मुख्यालय कर दिया, जबकि लाइनमैन नरेश सिंह को निलंबित कर दिया। उसके बाद ग्रामवासी शव उठाने पर सहमत हुए और देवगढ़ अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पारड़ी प्रशासक हीरालाल गुर्जर सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी मौजूद थे।

तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन, फिर उठाया शव
Protest villagers in rajsamand : दोपहर एक बजे करंट से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद दो बजे बड़ी तादाद में ग्रामवासी मौके पर पहुंच गए। सवा बजे तक आमेट व देवगढ़ थाने से पुलिस भी पहुंच गई, मगर विद्युत निगम के अधिकारी नहीं आने पर ग्रामवासी आक्रोशित हो गए। फिर विद्युत निगम सहायक अभियंता अनुराग पालीवाल मौके पर पहुंचे, तब लोग शांत हुए। इस तरह करीब तीन घंटे तक महिला का शव बीड़ में घटना स्थल पर ही पड़ा रहा।
