Rajasthan New Vacancy : राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के जश्न के बीच मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। विभिन्न सरकारी महकमों में 64 हजार 665 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें 10वीं पास युवा भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर ड्राइवर, पशुधन सहायक, जेल प्रहरी, लाइब्रेरियन, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता सहित शिक्षकों के पद शामिल है। इन भर्तियों को लेकर सरकार पहले ही भर्ती कैलेंडर जारी कर चुकी है। सरकार द्वारा 11 अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां जारी की है।
CM Bhajanlal Sharma : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी भर्ती कैलेंडर के मुताबिक सबसे ज्यादा 52 हजार 453 पद पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती होगी। इसके अलावा 2 हजार 756 पदों पर ड्राइवर, 2 हजार 41 पदों पर पशुधन सहायक, 803 पदों पर जेल प्रहरी, लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के 548 पदों, कनिष्ठ तकनीकी सहायक और लेखा सहायक के 2600, कनिष्ठ अभियंता के 487 एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक के 2129 पद पर भर्ती होगी। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के ब्रॉड स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी के 329 पदों, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पद पर एवं आरसीडीएफ (राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन) में अलग-अलग 505 पदों पर भर्तियां होगी।
Government Job in rajasthan : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का चयन रिटन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी जरूरी है। साथ ही आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
Sarkari Bharti : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन 21 मार्च से
Sarkari Bharti : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि 52 हजार 400 से ज्यादा पद पर निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके तहत अगले साल 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म करेक्शन का वक्त दिया जाएगा। सितंबर में कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
Government Vacancy : लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड भर्ती के आवेदन 5 मार्च से
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के कुल 548 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग में 500, जबकि संस्कृत शिक्षा विभाग में 48 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल तक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास सीनियर सेकेंडरी के साथ लाइब्रेरी साइंस का सर्टिफिकेट या फिर लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में बैचलर या फिर डिप्लोमा डिग्री होना जरूरी है।
ड्राइवर पद के लिए सीधी भर्ती के आवेदन 27 फरवरी से
ड्राइवर के 2 हजार 756 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अगले साल 27 फरवरी से 28 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद अगले साल नवंबर में भर्ती परीक्षा होगी। इसमें से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट के आधार पर टॉप उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।
पशुधन सहायक भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी से
पशुधन सहायक की कुल 2041 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास कर चुके 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 31 जनवरी से 1 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद जून में कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा होगी। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
https://sarkarifayada.com/anuprati-coaching-yojna-apply-online-process
जेल प्रहरी पद के लिए भर्ती परीक्षा अप्रैल में
जेल प्रहरी के 803 पदों पर भी वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 18 से 26 साल तक की उम्र के 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 24 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद 9 से 10 अप्रैल को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रिटन टेस्ट के बाद स्किल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा।
कनिष्ठ तकनीकी सहायक व लेखा सहायक भर्ती
महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग के लिए संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक और संविदा लेखा सहायक के लिए 2600 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसमें संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 2200 और संविदा लेखा सहायक के 400 पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी। बोर्ड द्वारा दोनों पदों के लिए कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसी आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
Electricity Vacancy : विद्युत निगम 487 पद पर सीधी भर्ती
Electricity Vacancy : राजस्थान के 5 विद्युत वितरण निगमों में 487 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके लिए बिजली निगमों में कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पद, कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल) के 25 पद, कनिष्ठ अभियंता (कम्युनिकेशन) के 11 पद, कनिष्ठ अभियंता (सेफ्टी) के 2 पद, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों व तकनीशियन-।।। (आईटीआई) के 216 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अगले साल आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
शिक्षक द्वितीय श्रेणी के लिए 2129 पद पर भर्ती
वरिष्ठ अध्यापक के 2 हजार 129 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी। अगले साल 24 जनवरी तक जारी रहेगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 8 विषयों पर भर्ती की जाएगी। इनमें गणित के 694, हिंदी 288, अंग्रेजी के 327, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू 9 पदों पर भर्ती की जाएगी।