
Aditya selected in RCA team : राजसमंद शहर के युवा क्रिकेटर आदित्य सिंह राठौड़ का आरसीए (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन) सीनियर टीम में चयन हुआ है। आदित्य राजसमंद जिले के पहला क्रिकेटर है, जिसका आरसीए टीम में चयन हुआ है, जो अब अहमदाबाद में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के वन डे मैच खेलेगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्रिकेट एसोसिएशन राजसमंद अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने आदित्य को बधाई दी। डॉ. जोशी ने लिखा कि आपकी मेहनत और प्रतिभा पर राजसमंद ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान को गर्व है।
Rajsamand News : लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल राजसमंद से 12वीं तक और बीएन कॉलेज उदयपुर में स्नातक की पढ़ाई के साथ क्रिकेट मैच को कभी मिस नहीं किया। आदित्य के भाई विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले वर्ष रणजी चैलेंजर मै में 50 ओवर में सर्वाधिक 147 रन बनाने वाला राजस्थान का टॉपर खिलाड़ी रहा। इस वर्ष भी सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी मैच में भी 20 ओवर में राजस्थान में सर्वाधिक 114 रन बनाने वाला खिलाड़ी आदित्य ही रहा।
RAC Cricket Team : अब आरसीए टीए में चयन होकर अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के वन डे सीरीज मैच खेलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में रोचक मुकाबले होंगे और देशभर के दिग्गज क्रिकेटर इसमें हिस्सा लेंगे। 5वीं क्लास से ही क्रिकेट खेलने लगा आदित्य स्कूल व कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता के हर क्रिकेट मैच में सहभागिता निभाई। आदित्य उदयपुर के बीएन कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी रनिंग है। इसी बीच आदित्य का आरसीए टीम में चयन हुआ, जो राजसमंद जिला का पहला क्रिकेटर है।
अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से
24 दिसंबर से शुरू होने जा रही विजय हजारे ट्रॉफी से पहले राजस्थान क्रिकेट में हलचल तेज हो गई है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय चयन कैंप आयोजित करने का फैसला लिया है, जिसके बाद राज्य टीम का चयन किया जाएगा। हालांकि इस कैंप को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। चयनित 36 खिलाड़ियों की सूची में आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे नाम शामिल हैं, जिनका पिछले लंबे समय से प्रदर्शन खास नहीं रहा है। आरोप है कि इन खिलाड़ियों को पिछले दो साल की परफॉर्मेंस और सिफारिशों के आधार पर मौका दिया गया है, जिससे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों में नाराजगी देखी जा रही है।इसी बीच, युवा खिलाड़ी कार्तिक शर्मा ने खुद को कैंप से बाहर कर लिया है। उन्होंने RCA को ई-मेल भेजकर फिजिकली अनफिट होने की जानकारी दी, जिसके चलते उन्हें कैंप में शामिल नहीं किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में हुए IPL ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है, जिससे उनका नाम सुर्खियों में बना हुआ है।

कैंप में ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देने पर RCA का पक्ष
विजय हजारे ट्रॉफी से पहले आयोजित किए जा रहे चयन कैंप को लेकर उठ रहे सवालों पर अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है। एडहॉक कमेटी के सदस्य पिंकेश जैन ने बताया कि कैंप की अवधि भले ही कम रखी गई हो, लेकिन खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास और प्रदर्शन का पूरा अवसर देने के लिए कैंप में खिलाड़ियों की संख्या अधिक रखी गई है। उनका कहना है कि ज्यादा खिलाड़ियों के शामिल होने से चयनकर्ताओं को प्रतिभा परखने का बेहतर मौका मिलता है और जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें अधिकतम अभ्यास का लाभ मिलेगा। वहीं, RCA सीनियर चयन समिति के चेयरमैन अनिल सिन्हा ने भी चयन प्रक्रिया पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए आयोजित इस कैंप में खिलाड़ियों का चयन पांचों चयनकर्ताओं की संयुक्त सहमति से किया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि कैंप में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके नाम एडहॉक कमेटी और ऑब्जर्वर कमेटी द्वारा अनुशंसित किए गए थे। ऐसे खिलाड़ियों को भी निष्पक्षता के तहत कैंप में अवसर दिया गया है, ताकि सभी संभावनाओं को परखा जा सके।

Aditya Rathore Biography : बायोग्राफी
| नाम | आदित्य सिंह राठौड़ |
| पिता का नाम | आरएस राठौड़ |
| जन्म व निवास | राजसमंद शहर |
| शैक्षणिक योग्यता | 12वीं तक लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल स्नातक बीएन कॉलेज उदयपुर |
| क्रिकेट की शुरुआत | कक्षा 5 में लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल राजसमंद से |
| उपलब्धि | 1. रणजी 50 ओवर में सर्वाधिक 147 रन राजस्थान में 2. सैयद मुस्ताक अली मैच 2 ओवर में सर्वाधिक 114 रन राजस्थान में |
| कॅरियर | क्रिकेट |
| भाई का नाम | विक्रमसिंह राठौड़ |
