अब हमारे भारत में BYD ने प्रीमियम प्रोडक्ट के रूप में BYD Seal launch लॉन्च कर दी। इसकी पोजिशन Atto 3 EV SUV से ऊपर है BYD Seal एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है। इसके एंट्री लेवल डायनामिक ट्रिम की रेट 41 लाख रुपए है और प्रीमियम ट्रिम 45.55 लाख रुपए तक कीमत रहेगी। फ्लैगशिप परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपए है। कोई भी अगर यह कार खरीदना चाहता है, तो इसके लिए 1.5 लाख रुपए टोकन अमाउंट देकर बुकिंग करवा सकेगे। कंपनी द्वारा बुकिंग के लिए यह टोकन मनी तय की है।
जानकारी के अनुसार BYD द्वारा भारत में लॉन्च की गई BYD Seal के बैटरी पैक को देखा जाए तो 61.4/82.56 है, जिसमें प्रीमियम वेरिएंट 650 किमी, परफॉर्मेंस वेरिएंट 580 किमी एवं डायनामिक वेरिएंट 510 किमी तक की रेंज का दावा है। साथ ही अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही परफॉर्मेंस ट्रिम 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। दुनिया में अन्य BYD कारों के लिए भी फास्ट चार्जिंग के लिए सील में भी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। सील में कूपे जैसा साइज है, जबकि इसमें बूमरैंग एलईडी डीआरएल जैसी डिटेल्स और लो नोज के साथ एक शार्प लुक मिलता है। सील या तो ऑल व्हील ड्राइव फॉर्म या 530bhp तक की पावर के साथ सिंगल मोटर रियर ड्राइव लेआउट के साथ आती है। सील एक इलेक्ट्रिक कार है, इसमें कोई पारंपरिक ग्रिल नहीं है, जबकि पीछे की तरफ एक कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया है। इसके अलावा फ्लश डोर हैंडल व एक ग्लास रूफ भी शामिल है, जबकि एक बूट के साथ 50 लीटर का फ्रंक है। कार के इंटीरियर की बात करें तो घूमने वाली डिस्प्ले के साथ 15.6 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो BYD की अन्य कारों में भी उपलब्ध है।
360 डिग्री कैमरा व पावर्ड ड्राइवर सीट
बीवाईडी सील कार के अन्य फीचर्स में हीटेड/ कूल्ड सीटों के साथ 8 वे पावर्ड ड्राइवर सीट है। एडीएएस 360 डिग्री कैमरा है। अगर अन्य कंपनियों की कारों से कम्पेरिजन किया जाए तो BYD सील का मुकाबला Hyundai Ioniq 5 से किया जा सकता है। इस कीमत पर यह एकमात्र कंप्टीटर है, भले ही सील एक एसयूवी नहीं है, लेकिन सील को यूरो एनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है।
बुकिंग का विशेष ऑफर भी
BYD Seal कार की भारत में 31 मार्च से पहले बुक करने पर फ्री होम चार्जर का ऑफर है। एडवांस बुकिंग के लिए 1.5 लाख रुपए टोकन मनी देनी होगी। इसमें पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स व बैटरी प्लस मोटर के लिए 8 साल की वारंटी भी है।