केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जयपुर के रावत पब्लिक स्कूल की रिया सहगल ने 99.4% नंबर प्राप्त किए और जयपुर के महावीर पब्लिक स्कूल के युवराज ने 12वीं कॉमर्स में 96.4% नंबर हासिल किए हैं, जिनके पिता उसी स्कूल में सहायक कर्मचारी है। 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है, जो देश में 10वें स्थान पर है। इसी तरह अजमेर रीजन 10वीं का परीक्षा परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा, जिससे अजमेर रीजन देश में 5वें स्थान पर है। इससे पहले 2023 में 12वीं का रिजल्ट 89.27% रहा था। स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रेफिक के चलते वेबसाइट खुलने में दिक्कत रह सकती है।
Exam result Update : राजसमंद जिले की बात करें तो स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल नाथद्वारा, आलोक सीनियर सैकेंड्री स्कूल राजसमंद, कॅरियर पॉइंट के गुरुकुल स्कूल राजसमंद, गांधी सेवा सदन के छात्रों ने बेहतर परिणाम दिया है, जहां रिजल्ट आने के साथ ही जश्न का माहौल बन गया। शिक्षकों के साथ अभिभावक भी बड़े ही खुद व आनन्दित दिखाई दिए। ज्यादातर छात्रों के बेहतर परिणाम के पीछे मुख्य बात मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी, तो बेहतर परिणाम आना सामने आया है। ऐसे में अब अन्य छात्रों को भी यह प्रेरणा लेनी होगी और खास तौर से मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखनी होगी, तभी बेहतर परीक्षा परिणाम आ सकते हैं।
Smart Study International School के परिणाम रहे उत्कृष्ट
शिक्षण व संसाधनों को लेकर नवाचार के लिए राजसमंद ही नहीं, बल्कि उदयपुर संभाग में चर्चित स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल, करजिया घाटी नाथद्वारा के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई के दसवीं व 12वीं के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना ने बताया कि कक्षा बारहवीं कला वर्ग की छात्रा चारुल दाधीच ने 98.2% के साथ अव्वल स्थान प्राप्त किया है। चारुल ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए तथा इतिहास में 99, अंग्रेजी में 94 और शारीरिक शिक्षा में 98 अंक प्राप्त किए हैं। अन्य छात्रा श्रद्धा जैन ने इतिहास में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर जिले में नया रिकॉर्ड बनाया है। दसवीं के परीक्षा परिणामों में भी छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अंतर्गत रजनी माहेश्वरी ने 93.2 प्रतिशत, भवित गहलोत ने 91.4 प्रतिशत, तनिष्का सोनी ने 91.2 प्रतिशत, रचना माहेश्वरी ने 90.8 प्रतिशत और वंश जैन ने 90.4 प्रतिशत के साथ जिले में नाम रोशन किया। बारहवीं विज्ञान वर्ग और वाणिज्य वर्ग सहित सम्पूर्ण बोर्ड परिणाम सौ फीसदी रहने पर संस्था निदेशक मनोहर भाटिया, तिलकेश भाटिया और निर्मल जैन ने छात्र छात्राओं, अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है। उप प्रधानाचार्य बेनी पीजे ने सभी शिक्षकों के प्रति भी कर्तज्ञता व्यक्त की है।
प्राचार्य राजीव सक्सेना ने बताया कि स्कूल में चारूल दाधीच : 98.2%, श्रद्धा जैन : 92.6%, निधि चौहान 90%, अर्नव जैन 90%, रजनी माहेश्वरी 93.2%, भावित गहलोत 91.4%, तनिष्का सोनी 91.2%, रचना माहेश्वरी 90.8%, वंश जैन 90.4%, प्रतीक कुमार 90% अंक प्राप्त किए। छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय माता- पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है।
Alok School के छात्रों ने भी बेहतर परिणाम से लहराया परचम
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स व दसवीं के परीक्षा परिणामों में आलोक सीनियर सैकंड्री स्कूल के परिणाम छात्रों ने उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि CBSE 12वीं बोर्ड में साइंस, कॉमर्स व कला वर्ग एवं दसवीं के परीक्षा परिणाम में संख्यात्मक व गुणात्मक रूप से शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में 9 छात्र एवं दसवीं में 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सभी सफल विद्यार्थियों को आलोक संस्थान निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत व प्रशासक मनोज कुमावत, सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत ने बधाई व शुभकामना दी।
प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि 12वीं कला वर्ग में राजलक्ष्मी शेखावत 98.2% अंक के साथ उत्कृष्ट स्थान हासिल किया। इसी तरह संतोष कुंवर राठौड़ 94.4%, सुहानी शर्मा 92.4%, चंद्रभानसिंह झाला 92.2%, चित्रा कुमावत 91.2%, साइंस में माया सिंदल ने 91% व कार्तिक आचार्य, निखिल सिंह, उषा मेघवाल व पलक शर्मा ने संयुक्त रूप से 89% व कॉमर्स में निर्मलसिंह सिसोदिया 90% अंकों के साथ श्रेष्ठ स्थान पर रहे दसवीं के परीक्षा परिणाम में यश पालीवाल 97%, जीनल नंदवाना 96.4%, सिद्धि शर्मा 94.4%, किंजल राजपुरोहित 94.2%, दिव्यांश साहू 93.8%, कमलसिंह 91.2% व कुसुम सिरवी ने 90.6% श्रेया सनाढ्य 89.8%, दर्शन पालीवाल 89.8 % व स्वाति रावल 89.8% अंकों के साथ अपना श्रेष्ठ स्थान बनाया। टॉप छात्रों का स्कूल में अभिवादन व सम्मान भी किया गया। अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।
Gurukul School : कॅरियर पॉइंट के परिणाम भी चौंकाने वाले रहे
राजसमंद शहर में स्थित कॅरियर पॉइंट गुरूकुल स्कूल में अध्ययनरत छात्रों ने भी सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया। राजसमंद शहर के आसोटिया निवासी हर्षिता कुमावत ने 93.6% अंक हासिल किए और अपनी उपलब्धि का श्रेय दादी के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया। बताया कि स्कूल में यश शर्मा ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह आदित्य तंबोली ने 73.6 प्रतिशत, अनिल रेगर ने 74.2 प्रतिशत, भूमिका कुमावत ने 68 प्रतिशत, दीप्ति प्रज्ञा ने 74.4 प्रतिशत, गर्वित सिंघल ने 68.4 प्रतिशत, कोमल आर्य ने 63.4 प्रतिशत, मान्शी वैरागी ने 70.8 प्रतिशत, नन्दनी सैनी ने 68.6 प्रतिशत, नवीन बोहरा ने 54.4 प्रतिशत, पलक कंवर तंवर ने 64.2 प्रतिशत, सुनीता सालवी ने 66.8 प्रतिशत, तरूणा कंवर चुंडावत ने 70 प्रतिशत अंक हासिल किए है। स्कूल की टॉपर छात्रा हर्षिता कुमावत का स्कूल में प्रिंसीपल व शिक्षकों ने उपरना पहनाकर स्वागत किया। मिठाई भी वितरित की गई।
गांधी सेवा सदन स्कूल के छात्रों ने भी रचा इतिहास
Gandhi Seva Sadan : राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित गांधी सेवा सदन स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं व 10वीं के परिणामों में बेहतर प्रदर्शन किया है। गांधी सेवा सदन के मंत्री डॉ. महेन्द्र कर्णावट ने बताया कि CBSE के परीक्षा परिणाम में 12वीं में साइंस में 24 विद्यार्थियों में सर्वाधिक अंक राघव माहेश्वरी 87.8 प्रतिशत लेकर टॉप रहा, जबकि कॉमर्स वर्ग में 24 छात्रों में से सर्वाधिक 85.4 प्रतिशत अंक इशिता टेलर लेकर टॉपर रही। इसी तरह सीबीएसई बोर्ड के 10वीं परीक्षा परिणाम को देखा जाए, तो 37 छात्रों में से गार्गी जोशी सर्वाधिक 90.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रही। डॉ. महेंद्र कर्णावट ने सभी छात्राओं को बधाई के साथ शुभकामनांए दी है।
सेंट पॉल्स विद्यालय ने फहराया सफलता का परचम
सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं बारहवी का परिणाम में सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजसमंद के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्राचार्य फादर जॉनी ने बताया कि दसवीं में आर्या सनाढय ने 97.8% के साथ प्रथम स्थान, कुलदीप जीनगर ने 95.4% के साथ द्वितीय, अक्षी अग्रवाल ने 93.4% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में विशाल धाकड़ ने विद्यालय स्तर पर 95.8% के साथ प्रथम स्थान, जमीला बोहरा ने 95.2% के साथ द्वितीय स्थान पर व आरुषी चपलोत ने 93.8% अंक तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में प्राची शाही ने 88.6% अंक प्राप्त किए।