राजसमंद व अजमेर जिले की सरदह पर स्थित टॉडगढ़ कस्बे में काल भैरव देव मंदिर पर नाकोडा भैरव देव जन्मोत्सव को बटुक भैरव जयंती महोत्सव के रूप में मनाया गया | आयोजन मंडल कार्यकर्ता दीपक पडियार ने बताया कि मंदिर के मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पडियार, रतन लाल सेन एवं कपिल पडियार के सानिध्य में एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ महेंद्र कुमार मेहता के मुख्य आतिथ्य तथा हेमंत मेहता इंदौर आशीष, अशोक पोखरना के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में भैरव भक्ति आयोजित की गई जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया | विशिष्ट सहयोगी के रूप में रमेश तिलावट जिग्नेश चौहान प्रकाश घोड़ा सुमित तिवारी हैदराबाद उपस्थित थे |
भैरव भक्ति में झलका आस्था का ज्वार
नाकोड़ा भैरव जन्मोत्सव पर कई गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिसमें भीलवाड़ा से आए प्रसिद्ध गायक मनीष सोनी ने हम तो सदियों से हैं दादा के दीवाने, ओ भेरूजी थारो भक्त बनु में, सावन का महीना होगा उसमे होगी बारिश, भक्ति की है रात बाबा आज थाने आनो है. झूम-झूम करता पधारो म्हारा भेरू जी, ढोल नगाड़ा बाजा करे आदि भजनों का गायन किया,वहीं बेगूं से आए भजन गायक गोकुल शर्मा ने भेरुजी नाना रे नाना बाजे गुगरा, आओ भेरूजी मारे घरा भी पधारो ना, मंडवा ले टॉडगढ़ मेहंदी लायो, हीरा मोत्या सु नजर उतार दो, मारी समझ फिलिंग दिल की भेरुजी हर रोज लगाऊं स्टेटस आदि एक से एक बढ़कर भजनो की प्रस्तुति देकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया | श्रद्धालु हरभजन पर झूमने लगे एवं देर रात्रि तक भैरव भक्ति का आनंद उठाया | इस अवसर पर संपूर्ण मंदिर परिसर को सजाया गया एवं देव प्रतिमाओं को विशेष शृंगार धराया गया |मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पडियार, रतन लाल सेन एवं कपिल पडियार के सानिध्य में महाआरती हुई एवं पूजा अर्चना की गई|
बालकों को वितरित की स्कूल व खेलकूद सामाग्री
मुख्य सेवक विनोद पडियार ने बताया कि इस अवसर पर 100 से अधिक बालकों को भामाशाहो के सहयोग से मंदिर प्रबंधन की ओर से स्कूल, खेलकूद एवं मनोरंजन संबंधी सामग्री उपलब्ध करवाई गई | समारोह में राजेंद्र सेठिया,महेंद्र कुमार मेहता,राजकुमार दक,अनिल मुथा, रविंद्र सिंघवी एवं निकेश जैन का विशेष सम्मान किया गया | मंदिर व्यवस्थाओं में विनोद पडियार, पिंटू पितलिया, दीपक पड़ियार ,रमेश सोनी,राजेंद्र सेठिया, रमेश बोहरा, दीपचंद दक , पवन लोढा, सुरेंद्र सिंह सांखला राजकुमार दक,भावेश पडियार, संजय रांका, लोकेश सोनी,गोपाल सोनी, निकुंज शोभित प्रजापत, बुद्धि प्रकाश पडियार लोकेश गर्ग,शुभम मेहता, अशोक सेन, महेंद्र प्रकाश पडियार, प्रतीक प्रजापत, लवेश जैन, प्रतिक लोढ़ा आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग करते हुए श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया| भोजनशाला की व्यवस्थाओं में रमेश कुमार देसरला,पुरुषोत्तम पडियार,मंजू देसरला,सागर मांडोत ,सीमा टांक योगिता पडियार, आदि ने सहयोग किया | भक्ति संध्या समारोह में सराहनीय सहयोग प्रदान करने वाले मां आशापुरा डिजिटल स्टूडियो, राज डीजे साउंड रायला एवं आनंद टेंट हाउस भीम का भी सम्मान किया गया