भोजनशाला का संतों के सानिध्य में हुआ शिलान्यास
मेवाड़- मारवाड़ का आस्था स्थल अजमेर जिले के टॉडगढ़ में स्थित श्री कालभैरव धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर श्री देवकाल पाशर्व नाकोड़ा भैरव गुरु मरुधर केसरी भोजन शाला का शिलान्यास मंदिर के मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पड़ियार, संत उप प्रवर्तक अमृत मुनि व डा. वरुण मुनि के सानिध्य में हुआ। मुख्य अथिति भामाशाह सीतादेवी, नाथड़ियास भीलवाड़ा थे, जबकि अध्यक्षता मंदिर भोजन शाला निर्माण समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सेठिया अध्यक्षता ने की। विधिवत पूजन के साथ भोजनशाला निर्माण के लिए नींव की शिला रखी गई।
शिलान्यास के बाद कार्यक्रम में संत उप प्रवर्तक अमृत मुनि ने कहा कि चाहे देव हो या संत उनके साथ शुद्ध ह्रदय से आत्मीय संबंध जुड़ता हैं तो आनंद व मंगल की वर्षा होने लगती हैं। इनके समक्ष ज़ब भी जाए तो अहंकार से रहित होकर सरल स्वभाव से जाए तभी अपना मनोरथ सिद्ध हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति धर्म के साथ छल करता हैं, वह जीते जी नारकीय जीवन भोगते हैं। इसी प्रकार डा. वरुण मुनि ने कहा कि जहां आस्था हैं वहां चमत्कार मिलते हैं। श्री भैरव देव कई लोगो की मनोकामना को पूरा किया हैं और इसके चलते लगातार यहां देशभर से श्रद्धालु आने लगे हैं। इससे पहले मुनिवृंद के साथ अन्य अतिथियों का भी तिलक, उपरना ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। अंत में मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पड़ियार ने मुनिजन के साथ अथितियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
श्री टॉडगढ़ भैरूजी मंदिर परिसर में भोजनशाला के शिलान्यास समारोह में कई सेवक व श्रद्धालु मौजूद थे। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक, तेजमल दक हैदराबाद, रमेश बोहरा, बालचंद गाँधी, विनोद पड़ियार, गोपाल सोनी, महेद्र प्रसाद, दीपक पड़ियार, मिश्रीलाल जैन, भीकमचंद बाबेल, सागरमल, रमेशचंद सोनी, दीपचंद दक, प्रेमसिंह, मीरादेवी, सीतादेवी, मंजूदेवी, लीलादेवी, योगिता पड़ियार, महेंद्र कुमार टेलर आदि सेवक श्रद्धालु उपस्थित थे।
जरूरतमंद लोगों को स्वेटर किए वितरित
श्री टॉडगढ़ भैरूजी मंदिर परिसर में जरूरतमंद लोगों को स्वेटर भी वितरित किए गए। भोजनशाला निर्माण समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सेठिया ने बताया कि मंदिर मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पड़ियार, संत उप प्रवर्तक अमृत मुनि व डा. वरुण मुनि के सानिध्य में ऊनी वस्त्र बांटे गए।