
Mark Chapman : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में आ गई। 15-15 ओवर के इस बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए। हालांकि, इस संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचने का श्रेय कप्तान सलमान आगा को जाता है, जिन्होंने 28 गेंदों पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
Nz Pak T20 : कप्तान सलमान आगा ने बेहद आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की कोशिश की। उन्होंने अपनी पारी में 3 शानदार छक्के और 4 चौके लगाए। जहां एक ओर अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते गए, वहीं सलमान ने क्रीज पर डटे रहकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मार्क चैपमैन ने दिखाया हैरतअंगेज कौशल
New Zealand vs Pakistan : सलमान आगा की पारी का अंत न्यूजीलैंड के बेहतरीन फील्डर मार्क चैपमैन ने किया। बेन सियर्स की गेंद पर सलमान ने एक बड़ा पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिडविकेट बाउंड्री के पास हवा में लहराने लगी। ऐसा लगा कि गेंद सीमा रेखा के पार चली जाएगी, लेकिन चैपमैन ने डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपक लिया। उनका यह कैच न केवल सलमान की पारी का अंत साबित हुआ, बल्कि पाकिस्तान की उम्मीदों पर भी पानी फेर गया।
आउट होने के बाद निराश दिखे सलमान
Salman Agha : आउट होने के बाद सलमान आगा काफी निराश नजर आए। उन्हें लगा था कि उनका शॉट बाउंड्री पार कर जाएगा, लेकिन चैपमैन की चुस्ती और बेहतरीन फील्डिंग ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पवेलियन लौटते समय सलमान के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
पाकिस्तानी कप्तानों की तुलना में पीछे रह गए सलमान
Mark Chapman catch viral : इस मुकाबले में सलमान आगा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका था। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह आखिरी पाकिस्तानी कप्तान थे जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 से अधिक रन बनाए थे। सलमान आगा ने इस उपलब्धि की बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन वे 4 रनों से चूक गए।
न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। बेन सियर्स, लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को बांध दिया।
क्या कहती है पाकिस्तानी टीम की आगे की राह?
लगातार खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। सलमान आगा ने जरूर कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान अगले मुकाबले में किस तरह की रणनीति अपनाता है और क्या वे न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दे पाते हैं या नहीं।