
Piplantri Model : सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीपति एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) के कार्यकारी अध्यक्ष बीआर गवई ने कहा कि देश व दुनिया में गर्मी लगातार बढ़ने से पर्यावरण संतुलन पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। यह स्थिति बनी रही, हिमालय का बर्फ पिघलकर खत्म हो जाएगा और नदियां सूखने पर देश में कई जगह पेयजल के घातक परिणाम सामने आ सकते हैं। ऐसी स्थिति पिपलांत्री गांव में पर्यावरण संरक्षण के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्पद है। पिपलांत्री में पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ मुहिम के लिए भी अनुपम उदाहरण है। पिपलांत्री से पूरा देश व दुनिया सीख ले। इसी ध्येय रालसा ने यह कदम उठाया है।
Piplantri Village : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति बीआर गवई शनिवार को राजसमंद जिले के पिपलांत्री में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित वन संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण विधिक चेतना शिविर को संबोधित कर रहे थे। न्यायाधिपति गवई ने कहा कि पिपलांत्री गांव में पद्श्री श्यामसुंदर पालीवाल द्वारा किए गए प्रयास सबके लिए बड़ी सीख है। यहां बेटी के जन्म लेने पर 111 पौधे रोपने व 21 हजार की एफडी करने की परम्परा अनुकरणीय कदम है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ बेटी बचाने का संदेश भी है। गवई ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में एक एक ग्राम पंचायत को पिपलांत्री की तर्ज पर विकसित करने के लिए पंच- सरपंच व ग्रामवासियों को जागरूक करने का राजस्थान के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक अधिकारियों से आह्वान किया। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति संदीप मेहता ने कहा कि पिपलांत्री में पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाने के लिए जो कार्य हुए हैं, वे पूरे देश के लिए प्रेरक है। कार्यक्रम में राजस्थान के हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स अरिजीत बनर्जी, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं न्यायाधिपति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पद्श्री श्यामसुंदर पालीवाल व पिपलांत्री सरपंच अनिता पालीवाल ने मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी व इकलाई पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ ब्रजमोहन बैरवा सहित बड़ी तादाद में न्यायिक अधिकारीगण व ग्रामवासी मौजूद थे।
Justice BR Gawai Visit Pipalantri : केन्द्रीय मंत्री बोले- पेरिस ने ली पिपलांत्री से प्रेरणा


Justice BR Gawai Visit Pipalantri : केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पिपलांत्री में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जो कार्य हुआ, उसका हमें भी गर्व है और इस गांव से अन्य ग्राम पंचायतों को भी सीखने की जरूरत है। मेघवाल ने कहा कि मुझे एक बार केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिलजी एक बार पेरिस गए, जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत में राजस्थान के पिपलांत्री गांव और मारवाड़ में खेजड़ी बचाने के लिए अमृतादेवी का उदाहरण दिया गया। यह हमारे राजस्थान और देश के लिए भी गर्व की बात है।
Rajsamand News Today : न्यायाधिपति मेहता बोले- पिपलांत्री गांव से ले सीख


Rajsamand News Today : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति संदीप मेहता ने कहा कि पिपलांत्री गांव में बेटी के जन्म पर पौधरोपण व एफडी की मुहिम परम्परा बन चुकी है। इसके लिए पद्श्री श्यामसुंदर पालीवाल व पिपलांत्री सरपंच अनिता पालीवाल द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के वन संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण विधिक चेतना शिविर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश भेजा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी पिपलांत्री गांव में हुए कार्य की खूब प्रशंसा व तारीफ करते हुए अन्य ग्राम पंचायतों को भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया है।







Laxman Singh Rathor को पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशक का लंबा अनुभव है। 2005 में Dainik Bhakar से कॅरियर की शुरुआत कर बतौर Sub Editor कार्य किया। वर्ष 2012 से 2019 तक Rajasthan Patrika में Sub Editor, Crime Reporter और Patrika TV में Reporter के रूप में कार्य किया। डिजिटल मीडिया www.patrika.com पर भी 2 वर्ष कार्य किया। वर्ष 2020 से 2 वर्ष Zee News में राजसमंद जिला संवाददाता रहा। आज ETV Bharat और Jaivardhan News वेब पोर्टल में अपने अनुभव और ज्ञान से आमजन के दिल में बसे हैं। लक्ष्मण सिंह राठौड़ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि खबरों की दुनिया में एक ब्रांड हैं। उनकी गहरी समझ, तथ्यात्मक रिपोर्टिंग, पाठक व दर्शकों से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें पत्रकारिता का चमकदार सितारा बना दिया है।
jaivardhanpatrika@gmail.com