
Rajasthan Panchayat Election 2026 : प्रदेश में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सरपंच, वार्डपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, प्रधान और जिला प्रमुख के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत 25 फरवरी को पंचायती राज चुनाव की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मार्च के प्रथम सप्ताह तक चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई जा रही है। जिले में कुल 280 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। इनमें 280 सरपंच, 2458 वार्डपंच, 29 जिला परिषद सदस्य, 161 पंचायत समिति सदस्य 9 प्रधान और एक जिला प्रमुख का चुनाव शामिल है। न्यायालय के लगातार निर्देश और दबाव के चलते पंचायत और निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल में कराने हैं। निर्वाचन आयोग ने समय से पहले मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव की आचार संहिता 60 दिन के बजाय 45 दिन या फिर 30 दिन की भी हो सकती है। Rajasthan Panchayat Election 2026
वजह यह है कि पंचायत चुनाव के साथ ही निकाय चुनाव भी प्रस्तावित हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग कम समय में दोनों चुनाव संपन्न कराने की रणनीति पर काम कर रहा है। हालांकि चुनाव से जुड़े अधिकारियों का कहना है Rajasthan Panchayat Election 2026 कि फिलहाल उन्हें केवल मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश मिले हैं। आचार संहिता लागू करने और चुनाव की तिथियों को लेकर अभी कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुए हैं।
एसआईआर की तैयारी 14 फरवरी तक पूरी
Panchayat Election Voter List Rajasthan : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सभी तैयारियां 14 फरवरी तक पूरी कर ली जाएंगी। इसके बाद 25 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। आमतौर पर देखा गया है कि मतदाता सूची के प्रकाशन के 10 दिन के भीतर आचार संहिता लागू कर दी जाती है। इसी आधार पर अनुमान कि मार्च के पहले सप्ताह में जिले में आचार संहिता प्रभावी हो सकती है।
इस बार चुने जाएंगे 9 प्रधान
Rajsamand Panchayat Election News : इस बार जिले में चुनाव का दायरा भी बढ़ गया है। जिला परिषद सदस्यों की संख्या 25 से बढ़ाकर 29 कर दी गई है। इसके अलावा 73 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया है, जिससे जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 280 हो गई है। जिले की 9 पंचायत समितियों में 161 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव होगा। इसके बाद प्रधान और जिला प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बार राजसमंद जिले में पहली बार 9 प्रधान चुने जाएंगे। हाल ही में सरकार ने गढ़बोर को नई पंचायत समिति के रूप में गठित किया है। इससे पहले जिले में राजसमंद, खमनोर, देलवाड़ा, रेलमगरा, आमेट, कुंभलगढ़, देवगढ़ और भीम पंचायत समिति थी। गढ़बोर के जुड़ने से पंचायत समितियों की संख्या १ हो गई है, जिससे प्रधानों की संख्या भी बढ़ जाएगी। Rajasthan Local Body Election Update

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम
- Gram Panchayat Election Rajasthan : मतदाताओं का भौतिक सत्यापन : 21 जनवरी तक
- मतदाता सूची शुद्धता प्रमाणपत्र की अंतिम तिथि: 29 जनवरी
- निर्वाचक नामावलियाँका प्रकाशन: 29 जनवरी
- वार्ड / मतदान केंद्रों का पठन 31 जनवरी
- दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि: 7 फरवरी
- विशेष अभियान तिथि 1 और 2 फरवरी
- पूरक सूचियां तैयार करने की तिथि: 21 फरवरी
- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 25 फरवरी
