
Rajasthan weather update : नवंबर का अंतिम सप्ताह आते-आते राजस्थान में ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। उत्तरी-पश्चिमी ठंडी हवाओं का जोर इतना बढ़ गया है कि अब दिन और रात दोनों में रजाई-कंबल निकल आए हैं। सुबह घना कोहरा, दिन में फीकी धूप और रात में कड़कड़ाती सर्दी – पूरे प्रदेश में शीतलहर का माहौल बन चुका है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और शेखावाटी के कई इलाकों में सुबह ओस की बूंदें अब जमने लगी हैं। किसान और गांव के बुजुर्ग इसे दिसंबर-जनवरी वाली सर्दी का अग्रिम न्योता मान रहे हैं। सुबह का नजारा किसी हिल स्टेशन सा लगता है – चारों तरफ सफेद धुंध की चादर और हवा में काटने वाली ठंडक।
दिन का तापमान 2 डिग्री तक लुढ़का
Rajasthan winter news : उत्तरी ठंडी हवाओं के कारण अब सिर्फ रातें ही नहीं, दिन भी ठिठुरन भरे हो गए हैं। सोमवार को अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। सिरोही सबसे ठंडा रहा जहाँ दिन का पारा महज 22.6 डिग्री तक पहुँचा। जयपुर, कोटा, अजमेर, सीकर जैसे शहरों में भी 26-27 डिग्री के आसपास ही तापमान रह गया। धुंध ने सूरज को इतना कमजोर कर दिया कि दोपहर में भी लोग शाल और जैकेट पहने नजर आए।
रातें पहुँचीं कड़ाके की ठंड की ओर
Rajasthan cold wave : रात का पारा तो पहले से ही तेजी से नीचे जा रहा था, अब और तेज रफ्तार पकड़ ली है। सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जो पूरे राजस्थान में सबसे कम रहा। चूरू, लूनकरणसर, नागौर, गंगानगर जैसे इलाकों में भी पारा 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। जयपुर में भी रात का तापमान 12.8 डिग्री तक गिर गया, जिससे सुबह-शाम रजाई में दुबकना मजबूरी बन गई है।

27 नवंबर को बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले दो दिन मौसम का यही मिजाज बना रहेगा – सुबह घना कोहरा और ठंडी हवाएँ। लेकिन 27 नवंबर को एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
धुंध में डूबा उदयपुर का खूबसूरत नजारा
weather forecast : मंगलवार सुबह उदयपुर के रूपसागर तालाब की पाल से चित्रकूट नगर की पहाड़ियाँ पूरी तरह धुंध में गायब थीं। ऐसा लग रहा था जैसे पहाड़ों पर सफेद बादल उतर आए हों। माउंट आबू और सिरोही में तो दिन में भी स्वेटर-जैकेट के बिना चलना मुश्किल हो रहा है।
रबी फसलों के लिए सुनहरा मौसम
Rain alert Rajasthan : कृषि विशेषज्ञों के अनुसार सरसों, चना, गेहूँ और जौ जैसी फसलों के लिए यह मौसम वरदान साबित हो रहा है। सुबह की ओस और हल्की ठंडक से फसलों में शानदार बढ़वार हो रही है। हालांकि 27 नवंबर के आसपास बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि सिंचाई जरूरत अनुसार ही करें।
सावधानी बरतने का समय
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सुबह-शाम गर्म कपड़े साथ रखें, कोहरे में वाहन चलाते समय लो बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें और बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। राजस्थान में सर्दी अब पूरे जोर-शोर से आ चुकी है। सुबह की चाय के साथ कोहरा, दिन में ठंडी हवा और रात में रजाई की गर्माहट – नवंबर का यह आखिरी सप्ताह ठंड का पूरा मजा दे रहा है। सर्दी ने डेरा डाल लिया है… और अब जाने का नाम ही नहीं ले रही!
