
Rajsamand : होली के पावन पर्व पर प्रबुद्ध नागरिक विचार मंच द्वारा जिला कारागृह में ‘तिलक होली रंगोत्सव’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैदियों ने न केवल एक-दूसरे को गुलाल तिलक लगाकर होली मनाई, बल्कि आत्मविश्लेषण करते हुए अपराध की प्रवृत्ति से मुक्त होकर सन्मार्ग पर बढ़ने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में कैदियों के साथ सामाजिक समरसता और आत्मशुद्धि का संदेश गूंजता रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूमिका में मंच के समन्वयक राजकुमार दक रहे, जबकि अध्यक्षता कारागृह उपाधीक्षक हेमंत सालवी ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद अफजल खां ‘अफजल’, एडवोकेट संपत लड्ढा और समाजसेवी प्रकाश रांका उपस्थित थे। राजकुमार दक ने अपने संबोधन में कहा, “होली सिर्फ रंगों का पर्व नहीं, बल्कि आत्ममंथन और नवजीवन की ओर अग्रसर होने का अवसर है। बीता हुआ कल जो भी रहा हो, हमें भविष्य के प्रति सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने कैदियों से आग्रह किया कि वे अपने भीतर झांककर आत्मचिंतन करें और सन्मार्ग पर बढ़ने का संकल्प लें। कारागृह उपाधीक्षक हेमंत सालवी ने कहा कि “हमें अपने जीवन की बुराइयों को होली की अग्नि में भस्म कर देना चाहिए और मानसिक तनाव व अपराध की प्रवृत्तियों से मुक्त होकर नैतिक जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। प्रकृति और संस्कृति का समन्वय करते हुए, हमें अपने जीवन को रंगों की तरह सुंदर और खुशहाल बनाना चाहिए।”

एडवोकेट संपत लड्ढा ने आर्ट ऑफ लिविंग की महत्वपूर्ण बातें साझा कीं और स्वस्थ मानसिक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया। वरिष्ठ कवि अफजल खां ‘अफजल’ ने अपनी काव्य प्रस्तुति के माध्यम से सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। साहित्यकार नारायण सिंह राव ने नशे से दूर रहने के महत्व को बताते हुए मानव और पशु के व्यवहार की तुलना करते हुए प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की। इस रंगोत्सव में बंदियों ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली और प्रबुद्ध नागरिक विचार मंच के कार्यकर्ताओं के साथ खुशियों के रंग साझा किए। यह आयोजन सिर्फ एक त्योहार तक सीमित न रहकर, अपराधमुक्त जीवन की ओर बढ़ने की प्रेरणा देने वाला क्षण बना।
Holi Mahotsav : विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर प्रबुद्ध नागरिक विचार मंच के कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार सिंघवी, किशन कबीरा, मांगीलाल टांक, शब्बीर हुसैन बोहरा, बृजलाल कुमावत, विनोद सोनी, मुख्य प्रहरी गिरिराज यादव, रमेश गोदारा, भंवरलाल, शंकर लाल, नवीन अटल, रामेश्वर प्रसाद, रामकेश, भगवत सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।