
Ranji Trophy : विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर (karun nair) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने का शानदार कारनामा कर दिखाया। उन्होंने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी फाइनल में केरल के खिलाफ नागपुर के जामथा स्थित वीसीए स्टेडियम में बुधवार को हासिल की।
अपने 114वें प्रथम श्रेणी मुकाबले में नायर पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे। यह तब हुआ जब केरल की टीम ने विदर्भ को 24 रन पर तीन झटके देकर मुश्किल में डाल दिया था। पारी के 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए नायर ने 10 रन बनाते ही अपने 8000 प्रथम श्रेणी रन पूरे कर लिए। इससे पहले, उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया था। फिर, क्वार्टर-फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का 22वां शतक भी जड़ा।
vidarbha vs kerala : करुण नायर भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे अनुभवी और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका रणजी ट्रॉफी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में योगदान बेहद अहम रहा है। इस साल उनकी फॉर्म और उपलब्धियां इस बात की ओर इशारा करती हैं कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट में और बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। क्या करुण नायर को भारतीय टीम में दोबारा मौका मिलेगा? यह देखने वाली बात होगी, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म किसी भी चयनकर्ता को प्रभावित करने के लिए काफी है।
शानदार फॉर्म में करुण नायर
danish malewar : इस रणजी ट्रॉफी सीजन में करुण नायर पहले ही 600 से अधिक रन बना चुके थे, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था। उनकी बेहतरीन फॉर्म ने विदर्भ को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
यह रणजी ट्रॉफी फाइनल नायर के करियर का चौथा रणजी फाइनल था। इससे पहले, उन्होंने 2013 से 2015 के बीच कर्नाटक के लिए दो बार और पिछले साल विदर्भ के लिए एक बार फाइनल खेला था, जिसमें उनकी टीम मुंबई के खिलाफ उपविजेता रही थी।

रणजी फाइनल में पहले भी दिखा चुके हैं जलवा
करुण नायर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत 2013-14 रणजी सीजन से की थी। उसी साल उन्होंने फाइनल में खेलते हुए कर्नाटक को महाराष्ट्र के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई थी। अगले ही साल, 2014-15 के रणजी फाइनल में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 328 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी मिला। उस सीजन में कर्नाटक ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।
लिस्ट ए क्रिकेट में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड
सिर्फ प्रथम श्रेणी क्रिकेट ही नहीं, बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में भी करुण नायर ने इस साल एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। जनवरी 2025 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उन्होंने लगातार 500 से अधिक रन बिना आउट हुए बना दिए।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में आउट होने से पहले 542 रन बनाकर इतिहास रच दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन के नाम था, जिन्होंने 2010 में बिना आउट हुए 527 रन बनाए थे। करुण नायर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
टेस्ट क्रिकेट में भी कर चुके हैं धमाल
पिछले साल, करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त किया। इतना ही नहीं, वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ी से पहला तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा
करुण नायर की इस शानदार फॉर्म को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। यह दिखाता है कि वह सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही नहीं, बल्कि टी20 फॉर्मेट में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।