
Road Accident : राजसमंद जिले में जयपुर से अहमदाबाद जा रही ट्रेवल्स बस रात करीब ढाई बजे बेकाबू होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गई। बस में 40 लोग सवार थे, मगर दुर्घटना में 15 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद पीछे से आ रही अन्य ट्रेवल्स बस के चालक व लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस के कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। चारभुजा व केलवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
Charbhuja Police Station : चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि जयपुर से अहमदाबाद जा रही बेकाबू बस गोमती चौराहे के पास फोरलेन किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद हाकाकार मच गया, बच्चे, युवा और वृद्धजनों की चीख चिल्लाहट मची। उस बस के पीछे चल रही अन्य ट्रेवल्स बस के चालक ने तत्काल बस को रोकी और अन्य लोगों के साथ नीचे उतरकर तत्काल राहत कार्य में जुट गए। साथ ही सूचना पर चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू के अलावा केलवा थाने से भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस को भी बुला लिया गया। बस के कांच तोड़कर घायलों को धीरे धीरे बाहर निकाला। फिर सभी घायलों को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। जिला अस्पताल में 15 घायल पहुंचे, जिनमें से एक युवक के गंभीर चोट है, इसके अलावा अन्य यात्रियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इमरजेंसी में चिकित्सक डॉ. राशिद मोहम्मद व नर्सेज की टीम द्वारा तत्काल इलाज किया गया।
यात्री बोले- चालक ने पी रखी थी शराब
Rajsamand Police : अहमदाबाद (गुजरात) निवासी मनीष भावसार ने बताया कि उसकी नवविवाहित पत्नी ध्वनि के साथ खाटू श्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। मनीष बोले कि चालक ने कोई नशा कर रखा था, जिसकी वजह से बस को व्यवस्थित नहीं चला रहा था। इसके लिए उसकी पत्नी से तीन चार बार बोला। फिर भी वह नहीं माना। इसी वजह से यह हादसा हो गया। नारनोल (हरियाणा) से अहमदाबाद जा रहे यात्री पवन यादव ने बताया कि चालक के नशे की वजह से हादसा हुआ है। बार बार टोकने व रोकने का प्रयास किया। फिर भी चालक ने एक भी बात नहीं सुनी। दूसरी बस के चालक व लोगों ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त बस के कांच तोड़कर हमें बाहर निकाला।
Accident Injured : हादसे में यह लोग हुए घायल
- रेनवाल, करणसर (जयपुर) निवासी राजेंद्र (32) पुत्र नेमाराम यादव
- कोथरकला, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी पवन (40) पुत्र शैतान यादव
- नारोल, अहमदाबाद (गुजरात) निवासी मनीष (25) पुत्र भावसार
- नारोल, अहमदाबाद (गुजरात) निवासी ध्वनि (29) पत्नी मनीष भावसार
- कोथरकला, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी शांति (35) पत्नी पवन राठौड़
- खालीमा, करगेट, कुराबड़ (उदयपुर) निवासी तेजाराम (49) पुत्र कलकाजी गमेती
- चिराणा, नवलगढ़ (झुंझुनूं) निवासी बनवारी (52) पुत्र तेजाराम गुर्जर
- कोटपुतली (बहरोड़ कोटपुतली) निवासी हनुमान (50) पुत्र सोहन
- नारनौल, निजामपुर, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी पवन (34) पुत्र रोहताश सिंह राजपूत
- किशोरपुरा, नीम का थाना (सीकर) निवासी कृष्णसिंह (45) रघुवीरसिंह राजपूत
- कोटपुतली (बहरोड़ काेटपुतली) निवासी केसरसिंह
- किशोरपुरा, नीम का थाना (सीकर) निवासी कमलेश कंवर (43) पत्नी कृष्ण सिंह
- मंडाेकरी, पीलवा (नागौर) निवासी सम्पत (25) पत्नी नवरतराम मेघवाल
- मंडोकरी, पीलवा (नागौर) निवासी शिवराज (36) पुत्र पेमाराम काकरी
- किशनगढ़ (अजमेर) निवासी शिवदास
हादसे के बाद भाग गया चालक, खलासी
Bus Accident in rajsamand : फोरलेन किनारे बस पलटने के बाद चालक व खलासी भाग गए। क्योंकि यात्रीगण पहले से चालक से नाराज थे। जयपुर से राजसमंद तक आने के दौरान कई बार चालक को ध्यान से व धीरे बस चलाने के लिए कहा गया, मगर चालक ने एक बार भी नहीं सुनी। इस कारण यात्रियों के गुस्से को देखते हुए चालक व खलासी हादसे के बाद भाग गए। चालक व खलासी के बारे में अभी कोई पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस ने ट्रेवल्स बस संचालक को सूचित करते हुए दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल, प्रकरण दर्ज
गाेमती के पास बस फोरलेन किनारे खाई में पलट गई। हादसे में घायलों को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया। किस वजह से हादसा हुआ, इसको लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
प्रीति रत्नू, थाना प्रभारी चारभुजा