
RPSC exam calendar 2026 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद उत्साहजनक खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फरवरी से जुलाई 2026 के बीच विभिन्न विभागों में कुल 12,143 पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने का विस्तृत कार्यक्रम तय किया है। इन परीक्षाओं में Sub Inspector, Senior Teacher, Professor (Agriculture), Coach, Veterinary Officer, Assistant Engineer जैसी बड़ी और लोकप्रिय भर्तियां शामिल हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
RPSC Senior Teacher exam date : अजमेर स्थित RPSC कार्यालय से जारी Exam Calendar के अनुसार, आयोग ने पिछले वर्ष दिसंबर में जनवरी से नवंबर 2026 तक होने वाली भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया था। इसके तहत कुछ परीक्षाएं पहले ही संपन्न हो चुकी हैं, जबकि अब फरवरी से जुलाई के बीच सबसे अहम और बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अनुमान है कि इन परीक्षाओं में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे।
आयोग ने कुछ तिथियां जैसे 26 अप्रैल, 3 मई, 29 नवंबर, 6 और 27 दिसंबर अन्य संभावित परीक्षाओं के लिए Reserve रखी हैं।

फरवरी से शुरू होगा Exam Marathon
RPSC SI exam date 2026 : फरवरी महीने की शुरुआत से ही परीक्षा सिलसिला तेज हो जाएगा।
- कनिष्ठ रसायनज्ञ (PHED) – 13 पद : 1 फरवरी
- सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) – 9 पद : 1 फरवरी
ये दोनों परीक्षाएं तकनीकी प्रकृति की हैं और सीमित पदों के बावजूद प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी रहने वाली है।
मार्च में Assistant Engineer Main Exam
- सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती मुख्य परीक्षा (कार्मिक विभाग) : 15 से 18 मार्च
RPSC Assistant Engineer main exam : यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो Engineering Background से आते हैं और सरकारी विभागों में अधिकारी बनना चाहते हैं।
अप्रैल में बड़ी भर्तियों की बारी
अप्रैल महीना अभ्यर्थियों के लिए सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला है।
- Sub Inspector / Platoon Commander (गृह विभाग) – 1015 पद : 5 अप्रैल
- पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 1100 पद : 19 अप्रैल
- सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद : 19 अप्रैल
इन भर्तियों में राज्यभर से बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे, जिसके लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
मई-जून में Professor और Coach भर्ती
- प्राध्यापक (कृषि) एवं Coach (माध्यमिक शिक्षा) – 3225 पद : 31 मई से 16 जून
RPSC Coach recruitment exam : यह लंबी अवधि तक चलने वाली परीक्षा होगी, क्योंकि पदों की संख्या काफी अधिक है और विषयवार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
जुलाई में Senior Teacher भर्ती
- वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) – 6500 पद : 12 से 18 जुलाई
यह इस अवधि की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा होगी। हजारों पदों के कारण राज्यभर में सैकड़ों परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
जुलाई के बाद अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाएं
- कनिष्ठ विधि अधिकारी (JDA) – 12 पद : 26-27 जुलाई
- सांख्यिकी अधिकारी – 113 पद : 30 अगस्त
- निरीक्षक फैक्टरी बॉयलर्स – 13 पद : 20 सितंबर
- सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (विधि विज्ञान) – 28 पद : 13 से 16 अक्टूबर
- संरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास) – 12 पद : 15 नवंबर
(सभी तिथियां आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार)
आयोग को जुटाने होंगे बड़े संसाधन
इतनी बड़ी संख्या में परीक्षाएं आयोजित करने के लिए RPSC को व्यापक स्तर पर तैयारियां करनी होंगी:
- 500 से 800 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र
- 1000 से अधिक Videographer और CCTV निगरानी
- 3000 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी
- 3000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए
- 500 से अधिक वाहन और लॉजिस्टिक संसाधन
यह तैयारी परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका
फरवरी से जुलाई का यह समय उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। लगातार Exam Schedule जारी होने से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से प्लान कर सकते हैं। खासकर SI, Senior Teacher और Professor जैसी भर्तियां युवाओं के लिए करियर का बड़ा अवसर साबित हो सकती हैं।
