
Shree Jee Public School News : श्री जी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज से सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 6 नवम्बर से 12 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को मंच प्रदान करने हेतु विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
school sports competition news : कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक हेमन्त कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत ने माँ सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अभिभावक एवं निर्णायकगण दीपमाला माली, सोनाली विजयवर्गीय, भूमिका भाटिया, हर्षिता टेलर, हिना गुर्जर और पूजा पालीवाल उपस्थित रहीं। इसके साथ ही स्थानीय विद्यालय की विजयलक्ष्मी श्रीमाली और भगवती जोशी ने भी निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 से 800 मीटर दौड़, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, ब्रिस्क वॉकिंग और डिस्कस थ्रो, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल एवं समूह नृत्य, गीत, क्विज, फैन्सी ड्रेस और अंताक्षरी जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।

🏆 प्रथम दिवस की मुख्य झलकियाँ
- Shree Ji Public Senior Secondary School Rajsamand : “कल्चर ऑफ आवर स्टेट विद पेरेंट्स” प्रतियोगिता (कक्षा 3 से 5 वर्ग) में चर्चित मेघवाल, मीतांश श्रीमाली, मीतांश सुराणा, शेरे बानू, योजित शर्मा और हर्षवीर सोनी प्रथम रहे, जबकि आरव सोनी, तनिष साहू, दीक्षित जैन एवं प्रांजल श्रीमाली द्वितीय स्थान पर रहे।
- शॉट पुट (कक्षा 9 से 12) में नीतिन सोनी और भव्य माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- लॉन्ग जंप (कक्षा 12 छात्रा वर्ग) में खनक जैन और पलक पालीवाल विजेता रहीं।
- 200 मीटर रेस (कक्षा 6–12) में दीपक गायरी, वैभवराज सिंह राव, महेन्द्र सिंह चौधरी, हर्षिता चौहान, वैदेही राज चौधरी, खुशी टांक, सृष्टि जोशी, गुणिका माली और दीपिका कुंवर प्रथम रहे।
- 400 मीटर रेस (कक्षा 6–12) में दीपक गायरी, शुभम सिंह खरवड़, लक्ष्यराज सिंह चौहान, सिद्धार्थ सिंह, तुलसा मेघवाल, हितेश्री कुंवर, खुशी टांक, सृष्टि जोशी एवं हवि राजपुरोहित ने बाजी मारी।
- 800 मीटर रेस (कक्षा 6–12) में इनामुल हक शेख, दक्ष सनाढ्य, कुंदन मेघवाल, अमन चौधरी, जीवन सिंह तंवर एवं दीक्षिता सनाढ्य प्रथम स्थान पर रहे।
👏 संयोजन टीम

School annual sports and cultural event कार्यक्रम के सफल संचालन एवं संयोजन में मनीष व्यास, धनीष दीक्षित, सुरेश दग्दी, हर्षिता राव, दुर्गा श्रीमाली, मनोज छापरवाल, सुनील चौधरी, शारीरिक शिक्षक जुगल किशोर माली, टीकम सिंह सोलंकी, हितेश पालीवाल, तथा लता जोशी, इन्दु शर्मा, सीमा वर्मा, ऋचा शर्मा, स्वाति पुरोहित, सुमन राठौड़, आभा गौतम, करण पुरोहित, बृजेन्द्र सिंह और प्रशांत शर्मा का विशेष योगदान रहा। विभिन्न कक्षा वर्गों के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं जोश के साथ सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यालय परिसर खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से उत्सवमय हो उठा।
