![Rajsamand news https://jaivardhannews.com/teachers-honors-ceremony-in-rajsamand-city/](https://i0.wp.com/jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2025/02/Rajsamand-news.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
राज्य स्तर शिक्षक फोरम का जिला सम्मेलन सम्पन्न
Teachers Honors Ceremony : राजसमन्द जिले के राष्ट्र व राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मेलन राजसमंद शहर में स्थित श्री बालकृष्ण राउमावि कांकरोली में रविवार को सम्पन्न हुआ। शिक्षाविदों ने शैक्षिक गतिविधियों के साथ सम्मानित शिक्षकों के व्यक्तित्व पर चर्चा हुई और सरकार से अपेक्षित मांगे मनवाने पर भी विचार विमर्श हुआ।
Rajsamand News : सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षाविद डॉ. राकेश तैलंग थे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि दिनेश श्रीमाली, विशिष्ट अतिथि बाबु हुसैन दुआ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के जिलाध्यक्ष वरदीशंकर गाडरी ने की l अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन व पूजा अर्चन कर कार्यक्रम का आगाज किया l अतिथियों का स्वागत जगदीश पालीवाल, तुलसीराम सालवी, हीरालाल कुमावत ने किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए डॉ. राकेश तेलंग ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ग्राउंड असेसमेंट कर पुरस्कृत किया जाना चाहिए l इस दौरान शिक्षाविद डॉ. राकेश तेलंग को मेवाड़ी पाग, उपरणा पहनाकर श्री गुरु श्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया l दिनेश श्रीमाली ने शिक्षा विभाग को बदलते परिवेश पर नजर बनाये रखने के साथ गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति व शालादर्पण पर उपलब्ध डाटा बार बार नहीं मांगने पर आवाज उठाई l डाइट प्राध्यापिका वीणा चौधरी ने बताया कि उन्होंने स्वतन्त्रता सेनानी के परिवार से नाथद्वारा बालिका विद्यालय हेतु भूमिदान करवाया। कार्यक्रम में इस अवसर पर नरेंद्रसिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चुण्डावत विक्रम सिंह शेखावत को इस सत्र में राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर, जसराज सरगरा व वीणा चौधरी को भामाशाह प्रेरक हेतु नवाजा गया l संचालन दिनेशकुमार सनाढ़य ने कियाl
सरकार से विशेष सुविधाएं दिलाने की मांग
Teachers Conference Rajsamand : सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बाबु हुसैन दुआ ने बताया कि पुरस्कृत शिक्षक अपने आप में एक प्रतिभा हैं जिन्हें राज्य सरकार द्वारा कुछ सुविधाएं दी जाती हैं वह सराहनीय हैं परन्तु इन्हें रोडवेज, वॉल्वो व रात्रिकालीन सुविधाओं के साथ राष्ट्रीय स्तर पर रेल सुविधाओं में भी पास दिया जाना चाहिए l राजेंद्रसिंह चुण्डावत ने बताया कि शिक्षक ईमानदारीपूर्वक कार्य करें तो किसी सम्मान का मोहताज नहीं हैं l शिक्षक पर समाज के उत्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं l शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षक हितों के लिए सदैव आवाज उठती रहनी चाहिए l