Gangaur Festival 01 https://jaivardhannews.com/gangaur-festival-inaugurated-in-rajsamand/

Gangaur Festival : नगर परिषद राजसमंद की ओर से राजसमंद शहर में पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव और मेले का आगाज झील में दीपदान करके किया। फिर श्री बालकृष्ण स्टेडियम में सतरंगी आतिशबाजी हुई, जिसे देखकर शहरवासी दंग रह गए। बीती रात सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृ़तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। मेले में लोग डोलर, चकरी में झुलने का आनंद ले रहे हैं, तो चाट पकाेड़ी, आइसक्रीम व अन्य पेय पदार्थ खाने का आनंद ले रहे हैं, तो बालकृष्ण स्टेडियम में अब तीनों दिन शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी खास रहने वाले हैं। पहले दिन प्रसिद्ध कलाकारों भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, तो दूसरे दिन फिल्मी कलाकार रहेंगे और अंतिम दिन कवि सम्मेलन में देश के विख्यात कवि अपने जुबानी तीर कमान चलाएंगे।

Gangaur Festival 2024 के तहत पहले दिन शाम करीब सात बजे प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित जलधरा घाट पर दीपदान के लिए शहरवासी महिला-पुरुषों की रौनक दिखाई दी। मंदिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल, कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य एवं नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली व राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी के सान्निध्य में दीपदान के तहत श्रद्धालुओं ने लकड़ी से बनी छोटी-छोटी नावों पर आटे से बने दीपक रखकर एक-एक कर झील में छोड़े तो इस दौरान झील का नजारा काफी आकर्षक दिखाई देने लगा। इस दौरान कई लोगों अपने घरों से भी दीपक तैयार करके लाए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्री द्वारकाधीश और भारत माता के एवं ईशर-गणगौर के खूब जयकारे भी लगाए, जिससे वातारण भक्तिमय हो गया। दीपदान में नगर परिषद के महिला व पुरुष पार्षदों के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Tanot Mata Mandir : BSF जवान करते हैं पूजा, पाकिस्तानी सेना भी देख चुकी यहां का चमत्कार

आतिशबाजी से आसमान हुआ सतरंगी

Gangaur Festival 05 https://jaivardhannews.com/gangaur-festival-inaugurated-in-rajsamand/

गणगौर महोत्सव के पहले दिन रात करीब आठ बजे से बालकृष्ण स्टेडियम में आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ, जो करीब सवा एक घण्टे तक निरंतर चलता रहा। इस दौरान शोरगरों ने जमीनी आतिशबाजी के साथ ही एक से बढक़र एक हवाई आतिशी नजारे पेश किए तो स्टेडियम में मौजूद लोग आसमान की ओर ही टकटकी लगाए सतरंगी नजारों का आनंद लेते रहे आतिशबाजी का यह सतरंगी नजारा न सिर्फ स्टेडियम में बल्कि शहर में भी दूरदराज से दिखाई दे रहा था। इसका शहरवासियों ने घरों की छतों पर खड़े होकर भी भरपूर आनंद लिया। इस दौरान नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, पार्षद हेमंत रजक, हेमंत गुर्जर, दीपक जैन, परसराम पोरवाड़, राजकुमारी पालीवाल, हिमानी नंदवाना, मोनिका खटीक, सुमित्रा देवी नंदवाना, पुष्पा पोरवाड़, शालिनी कच्छावा, पूजा प्रजापत, फुलेश खत्री, दीपिका कुमावत, तरूणा कुमावत, दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद एवं विशिष्टजन मौजूद रहे।

मेले में लगे डोलर-झूले और दुकानें

Untitled 5 copy 1 https://jaivardhannews.com/gangaur-festival-inaugurated-in-rajsamand/

गणगौर मेले को लेकर बालकृष्ण स्टेडियम में अधिकांश व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा दी है तो कुछ दुकानदार अब भी दुकानों को तैयार करने में जुटे दिखाई दिए। वहीं, डोलर, चकरी और झूले आदि भी लग चुके हैं। ऐसे में पहले दिन आतिशबाजी का नजारा देखने पहुंचे शहरवासियों ने मेले का भी भ्रमण किया व खरीददारी भी की। पहले दिन खासतौर से लोगों ने यहां चाट-पकौड़ी और कुल्फी व आइसक्रीम आदि का स्वाद लिया।

मंच पर पहले दिन स्थानीय कलाकारों व बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

राजसमंद नगर परिषद द्वारा विशाल गणगौर मेले में बाल कृष्ण स्टेडियम कांकरोली के मंच पर कल नगर के कई विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने तथा काव्य गोष्ठी मंच के कवियों ने बहुत रोचक प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया प्रतिभागी गौरी भटनागर, कनक शर्मा ज्ञान ज्योति सेकेंडरी स्कूल, करियर प्वाइंट गुरुकुल स्कूल, चंचल कुमायत संस्कार सेकेंडरी स्कूल, डिंपल तथा परी, युवरानी लोहार, सपनाराज पुरोहित, लक्ष्मी कुमावत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल कांकरोली, युविका शर्मा, मिश्धी सैन एल पी एस स्कूल जे के स्कूल, सानिया जैन संगीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रीत पालीवाल, वर्षा तथा ग्रुप संस्कार सेकेंडरी स्कूल, माही सेन रियो स्कूल, ध्रोण शर्मा, हर्ष जैन,जीतमल सालवी के साथ ही काव्य गोष्ठी मंच धीरेंद्र शर्मा, ललिता आमेटा, राहुल दीक्षित, प्रीतीश श्रीमाली, मुकेश शर्मा, चंद्र शेखर नारलाई के साथ ही ड्रीम इंडिया स्कूल, सेंट मीरा बी एड कॉलेज की बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुति दे कर दर्शको का मन मोह लिया। मंच का संचालन गोविंद audeechya रिटायर्ड लेक्चरर ने किया।

आज निकलेगी चूंदड़ी गणगौर सवारी

Gangaur Festival 03 https://jaivardhannews.com/gangaur-festival-inaugurated-in-rajsamand/

महोत्सव के तहत तीसरे दिन यानि आज गुरुवार को प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से धूमधाम के साथ परंपरागत रूप से चूंदड़ी गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। इसके साथ ही रात को सांस्कृतिक मंच पर भक्ति संध्या में कलाकार भजनों की प्रस्तु​तियां देंगे।

मेला स्थल पर लाइटिंग व दुकानों की व्यवस्था बनी आकर्षण

मेला स्थल और मंच पर पर्याप्त रोशनी व्यवस्था के लिए लाइटिंग के साथ ही डेकोरेशन भी बेहद अच्छा किया गया है। इसके साथ ही मेले में दुकानों, डोलर, झूले एवं ठेले आदि के लिए स्थान निर्धारित है, जिससे वो भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। मेले में पूर्व की तरह ही डॉलर और झूले लगे हुए है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए स्टेडियम के मंच के पास एक अस्थाई मंच बनाया गया है।

मेले में 100 से ज्यादा दुकानें

मेले में इस बार 109 दुकानें बनाई गई है, जिनका आवंटन भी व्यापारियों को कर दिया गया है। इन दुकानों में 15 गुणा 15 की 19 बड़ी दुकानें और 10 गुणा 10 साइज की 79 छोटी दुकानें बनाई गई है। वहीं डोलर झूले आदि इंडोर स्टेडियम के पास लगाए जाएंगे।

12 को हरी व 13 को गुलाबी गणगौर की सवारी

गणगौर महोत्सव में इस बार सवारी की शुरुआत आज 11 अप्रेल को पहली सवारी परंपरागत रूप से चूंदड़ी गणगौर के साथ होगी। इसके बाद 12 को हरी गणगौर और 13 अप्रेल को गुलाबी गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। सभापति टांक ने बताया कि गणगौर महोत्सव के तहत प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से निकलने वाली सवारी में इस पर तीनों दिन अलग-अलग झांकियां शामिल रहेंगी। इसमें दिल्ली की मनोज एण्ड रिया पार्टी की ओर से कई आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। वहीं, गणेश वंदना ग्रुप डांस, राम दरबार झांकी, बालाजी डांस, राधा-कृष्ण, मोर महारास एवं सुदामा मिलन आदि प्रस्तुतियां पहले दिन 11 अप्रेल का आकर्षण रहेंगी। बताया कि महोत्सव के तहत हरी गणगौर की दूसरी सवारी के दिन दिल्ली की पार्टी की ओर से ही गजानन जी रिद्धि-सिद्धि के साथ, बालाजी, वानर सेना, शिव-पार्वती, भगवान विष्णु-लक्ष्मी और राधा-कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। जबकि, गुलाबी गणगौर की तीसरी व अंतिम सवारी के दिन दिल्ली के ग्रुप की झांकियों के साथ ही दक्षिण भारत की कई प्रसिद्ध झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। इसमें भगवा तिरुपति बालाजी, पार्वती-शिव आराधना, शिव ताण्डव, अघोरी डांस, काली माता के अनेक रूपों की झांकियां व साउथ की एक अन्य प्रख्यात झांकी भी इस बार सवारी में पहली बार शामिल होगी। इसके साथ ही सवारी में कई पंजाब बैण्ड एवं अन्य कई बैण्ड पार्टियां, हाथी-घोड़े, कच्छी घोड़ी नृत्य सहित कई अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियां भी शामिल होंगी।

आज होगी भक्ति संध्या

मेले के सांस्कृतिक मंच पर 10 अप्रेल को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति हो गई जबकि आज दूसरे दिन 11 अप्रेल को भक्ति संध्या का आयोजन होगा। इसमें गायक छोटूसिंह रावणा एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही विभिन्न झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।

12 अप्रैल को होगी सांस्कृतिक संध्या

12 अप्रेल को सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें कोलकाता के एंगल ग्रुप द्वारा बॉलीवुड डांस के साथ ही अन्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यूनिक इण्डिया ग्रुप मुंबई की ओर देशभक्ति, बॉलीवुड डांस आदि की प्रस्तुतियां दी जाएगी। झील फायर डांस, मिरर एक्ट के साथ ही कई प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके साथ ही प्लेबेक सिंगह राहुल रंजन व कंचन मिश्रा गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, कार्यक्रम के बीच-बीच में अंकित सिसोदिया दर्शकों को गुदगुदाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रबर मैन आदित्य मालवीय या प्रणव मुखर्जी की प्रस्तुतियां रहेंगी।

महोत्सव के अंतिम दिन होगा कवि सम्मेलन

महोत्सव के अंतिम दिन 13 अप्रेल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें रचनाकार अजय अंजाम, दिनेश बावरा, सुदीप भोला, राम बाबू, मुकेश मौलवा, सतीश आचार्य, दीपिका माही, नितु बापना, राजेन्द्र गौड़, हिमांशु बवण्डर, सुर्यप्रकाश दीक्षित, संपत सुरीला व योगेश जीनगर रचना पाठ करेंगे।