
Rajasthan OBC reservation news : राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। चुनावी तारीखों को लेकर जनता और राजनीतिक दल दोनों ही बेचैन हैं। इसी बीच नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जब तक OBC आरक्षण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक राज्य में किसी भी प्रकार के चुनाव कराना संभव नहीं है।
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित रामलीला मैदान में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एकता पदयात्रा’ को रवाना करने के लिए आयोजित किया गया था। बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए मंत्री ने देश की एकता का संकल्प दोहराया, लेकिन उनके भाषण का मुख्य केंद्र राज्य की राजनीतिक चुनौती—निकाय और पंचायत चुनाव—ही रहा। उन्होंने मंच से स्पष्ट कहा कि OBC आरक्षण फाइनल किए बिना चुनाव करवाना न तो सही होगा और न ही वैधानिक।
OBC आरक्षण और चुनाव—क्यों अटका पूरा मामला?
Rajasthan panchayat election delay : मंत्री खर्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने सितंबर 2025 में ही निकाय और पंचायत चुनावों के लिए प्रारंभिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, लेकिन आरक्षण प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण चुनाव आगे बढ़ाना पड़ा। उन्होंने कहा कि OBC आरक्षण का निर्धारण सिर्फ एक राजनीतिक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक संवैधानिक आवश्यकता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग OBC आबादी के नए आंकड़े जुटा रहा है, जिसका काम अभी जारी है। ये आंकड़े तय करेंगे कि किन वार्डों में कितना OBC आरक्षण लागू होगा। मंत्री ने कहा कि सरकार OBC समुदाय को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती और इसी कारण पूरा प्रोसेस बेहद सावधानी से किया जा रहा है
मतदाता सूची संशोधन भी देरी का बड़ा कारण
Rajasthan municipal election 2025 : OBC डेटा के साथ-साथ राज्य निर्वाचन विभाग को मतदाता सूची का अंतिम संशोधन भी पूरा करना है, जो चुनावी प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। चुनाव आयोग तब तक इलेक्शन शेड्यूल जारी नहीं कर सकता जब तक वोटर लिस्ट पूरी तरह अपडेट न हो जाए। मंत्री खर्रा ने कहा कि सरकार चाहती है कि निकाय और पंचायत दोनों चुनाव एक साथ कराए जाएं, जिससे प्रशासनिक खर्च भी कम होगा और जनता को भी सुविधा होगी। लेकिन इसके लिए सभी औपचारिकताओं का समय पर पूरा होना अनिवार्य है।
कांग्रेस पर तीखा हमला—‘OBC को नुकसान पहुंचाना चाहती है विपक्ष’
Jhabar Singh Kharra OBC statement : अपने भाषण में मंत्री खर्रा ने कांग्रेस पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बिना OBC आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुए ही चुनाव कराने की मांग कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी सरकार संविधान और सामाजिक न्याय, दोनों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी OBC आरक्षण को लेकर कई गड़बड़ियां सामने आई थीं, जिसका नुकसान आज भी झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए OBC आरक्षण सिर्फ एक राजनीतिक फैसला नहीं, बल्कि न्याय और समानता का मुद्दा है।
