
Jyoti Kothari Rajsamand : कहते हैं, इंसान चाहे दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, लेकिन जिस मिट्टी में उसके सपनों की पहली कोंपल फूटी होती है, उससे उसका रिश्ता कभी नहीं टूटता। राजसमंद की बेटी ज्योति कोठारी इस बात की जीती जागती मिसाल हैं। विदेश में अपने पति दिलीप कोठारी के साथ व्यवसायिक जीवन में व्यस्त रहते हुए भी ज्योति ने अपनी मातृभूमि को नहीं भुलाया। बल्कि दूर रहकर भी अपने राजसमंद जिले के उन बच्चों के भविष्य को संवारने का संकल्प लिया, जिनके लिए शिक्षा आज भी एक संघर्ष है। आस्ट्रीया के प्राग में विदेशी नागरिकों को भारतीय व्यंजन बनाना सिखाती है और उससे होने वाली कमाई का सारा पैसा राजसमंद के गोद लिए स्कूल व छात्रों पर खर्च कर देती है। बच्चों के बैग, जूते, कपड़े, किताबें और स्कूलों की बुनियादी जरूरतें जुटाई जाती है। समय के साथ ज्योति के इस निस्वार्थ प्रयास ने औरों को भी प्रेरित किया। रोटरी क्लब प्राग के मिस्टर जेरी भी यहां आते हैं और ज्योति के साथ पुण्य कार्य में सहभागी बन रहे हैं। मिस्टर जेरी यह साबित करते हैं कि सच्ची भावना सरहदें नहीं देखती।
NRI woman adopting government schools : राजसमंद जिले में पीपरड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धानेला में विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें धानेला व उपली वेर के स्कूलों में अध्ययनत छात्र छात्राओं के लिए बैग, कॉपी, पेन, जूते- चप्पल सहित अलमारी, कुर्सी, टीवी, कम्प्यूटर, प्रिंटर, संदूक आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। विशेष समारोह के माध्यम से दोनों स्कूलों के लिए यह सुविधाएं जुटाई गई। दोनों स्कूलों व छात्रों के लिए शैक्षिक व सह शैक्षिक सामग्री के लिए करीब छह लाख रुपए खर्च किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् दिनेश श्रीमाली ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि ज्योति कोठारी थी, जबकि अध्यक्षता राजसमंद पूर्व प्रधान गुणसागर कर्णावट ने की। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब प्राग के मिस्टर जैरी, पीपरड़ा प्रशासक सीता पालीवाल, भाजपा नेता गणेश पालीवाल, डॉ. महेंद्र कर्णावट, समाजसेवी मधुसूदन शर्मा, पीईईओ श्रीमती कीर्ति थे। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक शंकरसिंह, समाजसेवी राजकुमार दक, एडवोकेट पुष्कर गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी, शिक्षकगण व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

यह सामग्री कई उपलब्ध

Rajsamand education social work : 4 अलमारी, 15 बैंच, 2 टीवी, 2 हारमोनियम, 2 बड़ी जाजम, 20 दरी पट्टी, 4 शिक्षक के टेबल, 4 शिक्षक के कुर्सी, 7 पंखे, 2 कम्प्यूटर सेट, 2 प्रिंटर सेट, 12 कप सेट, 12 ग्लास सेट, 2 ट्राई सेट, 20 चार्ट, 2 फुटबॉल, 4 बैडमिंटन दिए गए। साथ ही प्रत्येक स्कूल की रंगाई पुताई के लिए 15-15 हजार रुपए दिए गए।
गोद वाले स्कूलों के टॉपर को छात्रवृत्ति

NRI charity for rural schools : ज्योति कोठारी द्वाराअब तक गोद लिए स्कूलों में स्कूल टॉप करने वाले 19 छात्रों को एक एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी दी गई। डूमखेड़ा के दुर्गा गुर्जर, बाघेरी की पिंकी भील, गछालो का गुड़ा के चेतन भील, तारोट के महेंद्रसिंह, भील बस्ती ओडिया के मुरली भील, नीचला सादड़ा के दिनेश गुर्जर, नाकली के भावना भील, काडा में यशस्वी भील, देवरीखेड़ा के अशोक गुर्जर, ढुलियाना के खुशबू कंवर, घाटी की वर्षा जाट, गाडरियावास धोइंदा के मयूरनाथ कालबेलिया, डिप्टीखेड़ा के काजल भील, भगवान्दा खुर्द के खुशी भील, धांयला के डिम्पल जाट, धनजी का खेड़ा के नीकिता सुथार, गांधी सेवा सदन राजसमंद के हिमांशी जोशी, धनेला की ईशा कड़ेचा, उपली वेर के सुनील भील को एक एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी गई। Woman social worker Rajasthan news

